चंडीगढ़–पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज सरकार द्वारा गठित हाई-पावर कमेटी के सदस्य विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं। इस मौके पर फतेहगढ़ साहिब पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने स्पष्ट किया है कि अब नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सरकार ने यह भी तय किया है कि जो लोग छोटे-मोटे नशे के साथ पकड़े जाएंगे या फिर जो मामूली रूप से नशे का सेवन करते हैं, उन्हें सीधे जेल नहीं भेजा जाएगा, बल्कि सरकार अब उनका इलाज करवाएगी।सरकार की कोशिश है कि अगले तीन महीनों में उन लोगों को, जो चिट्टा (हेरोइन) या इंजेक्शन के जरिए नशा करते हैं, इस आदत से बाहर निकाला जाए ताकि वे एड्स, काला पीलिया जैसी बीमारियों से बच सकें। उन्हें इस नशे से छुड़ाकर दवाइयों पर लाया जाएगा और फिर उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।