चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा की कार्यवाही के आखिरी दिन सदन में अमेरिका से डिपोर्ट हुए पंजाबी युवकों का मुद्दा उठाया गया। इस बारे में बोलते हुए विधायक अशोक पराशर पप्पी ने कहा कि पंजाब सरकार डिपोर्ट हुए नौजवानों के लिए बड़ा प्रयास कर रही है। उन्होंने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जो 12 घरों के नौजवान डिपोर्ट होकर आए है, उन्हें वे अपनी तरफ से 50-50 हजार रुपए देंगे।
उन्होंने कहा कि हर साल उनके द्वारा लुधियाना में रथ यात्रा निकाली जाती हैं, लेकिन इस बार यह यात्रा सिंगल झंड़ा लेकन साधारण तौर पर निकाली जाएगी और इस पर खर्च होने वाले 6 लाख रुपए डिपोर्ट हुए नौजवानों के परिवारों को दिए जाएंगे और खुद 12 परिवारों को 50-50 हजार रुपए देकर आएंगे। उनकी घोषणा के बाद पंजाब विधानसभा का पूरा सदन तालियों से गूंज उठा।
विधायक ने कहा कि पंजाब सरकार इसके लिए बहुत कुछ कर रही है, लेकिन हमें भी जितना हो सके उतना योगदान देना चाहिए और उन बच्चों का साथ देना चाहिए। उनके इस ऐलान के बाद पंजाब विधानसभा का पूरा सदन तालियों से गूंज उठा। विधायक ने कहा कि पंजाब सरकार इसके लिए बहुत कुछ कर रही है, लेकिन हमें भी जितना हो सके उतना योगदान देना चाहिए और उन बच्चों का साथ देना चाहिए।