इंटरनेशनल . अमेरिका ने ईरान की पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्रीज से जुड़ी 16 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए हैं, जिनमें चार भारतीय कंपनियां भी शामिल हैं। यह कार्रवाई अमेरिकी प्रशासन के ईरान पर प्रतिबंधों को और कड़ा करने के अभियान का हिस्सा है।
अमेरिकी वित्त विभाग द्वारा जारी किए गए बयान में जिन भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। उनमें ऑस्टिनशिप मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, बीएसएम मरीन एलएलपी, कॉसमॉस लाइन्स इंक और फ्लक्स मैरीटाइम एलएलपी शामिल है। हालांकि, भारत की ओर से इस प्रतिबंध पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। भारत के ईरान और अमेरिका दोनों देशों के साथ अच्छे रिश्ते रहे हैं, लेकिन इस कदम से भारतीय कंपनियों को नुकसान हो सकता है।
अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि इन कंपनियों पर ईरान के पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल उद्योगों से जुड़े व्यापारिक संबंधों के कारण प्रतिबंध लगाए गए हैं। अमेरिका का कहना है कि वह ईरान के अवैध शिपिंग नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश कर रहा है, जो एशिया के विभिन्न देशों में ईरानी तेल बेचने के लिए सक्रिय है।