दिल्ली के चीफ इलेक्शन ऑफिसर (CEO) ने रविवार को कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाए गए केजरीवाल के आरोपों को लेकर कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।
केजरीवाल ने दावा किया था कि भाजपा कार्यकर्ता नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के वॉलंटियर्स को डराने और परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं।
केजरीवाल ने चुनाव आयोग से इंडिपेंडेंट ऑब्जर्वर नियुक्त करने और पुलिस कार्रवाई की मांग की थी।
इस पर दिल्ली CEO कार्यालय ने केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा कि डिस्ट्रिक्ट सिक्योरिटी ऑफिसर (DEO) और दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच की, लेकिन ज्यादातर मामलों में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं मिली।
इससे पहले, केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) को पत्र लिखकर आप कार्यकर्ताओं को सुरक्षा देने और पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की थी। केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि इन पुलिस अधिकारियों ने भाजपा समर्थकों के हमले रोकने की कोशिश नहीं की।।