पंचकूला–पंचकूला के सेक्टर 25 में एक निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर घायल हो गया। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हुई इस दर्दनाक घटना में बिहार निवासी 35 वर्षीय कृष्णा लिफ्ट का काम कर रहे थे, तभी अचानक बल्ली टूटने से वे नीचे गिर गए और मौके पर ही उनकी जान चली गई।
वहीं कृष्णा के साथ काम कर रहे दूसरे मजदूर राजा राम ने सूझबूझ दिखाते हुए सरिया पकड़कर अपनी जान बचा ली, हालांकि उन्हें मामूली चोटें आईं। दोनों मजदूर पंचकूला के सेक्टर 16 स्थित बुद्दनपुर गांव में रहते थे।
घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने कृष्णा को तत्काल जिला हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सेक्टर 6 स्थित अस्पताल की मॉर्च्युरी में भेज दिया गया है।