पठानकोट नहर में गिरी ASI की कार:बेटी की मौत

पठानकोट के जसवाली गांव के पास आज यूवीडीसी नहर में एक कार जा गिरी। कार में बाप-बेटी सवार थे। इस हादसे में बेटी की मौत हो गई, जबकि पिता की हालत गंभीर है। स्थानीय लोगों की मदद से कार से दोनों लोगों को बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने नहर का पानी बंद कर कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला।

दोनों लोग गुरुद्वारा श्री बारठ साहिब में माथा टेक कर अपने घर को वापस जा रहे थे। जसवाली गांव के पास हुआ यूवीडीसी नहर में उनकी I20 PB-18X4312 सफेद रंग की कार जा गिरी। ये लोग बटाले के रहने वाले बताए जा रहे हैं और कार में से निकाला गया शख्स पुलिस में बतौर एएसआई तैनात हैं।

जैसे ही स्थानीय लोगों को पता चला तो तुरंत लोग बचाने के लिए नहर के किनारे पहुंचे। जहां से उन्होंने बाप को तो जिंदा निकाल लिया। लेकिन बेटी जिसकी उम्र करीब 18 साल बताई जा रही है, उसकी डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस। जिला प्रशासन की मदद से नहर का पानी बंद करवाकर मृतक लड़की को बाहर निकाल लिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *