संसद में आज उठेगा बेअदबी का मुद्दा:AAP सांसद कंग ने दिया नोटिस

 

चंडीगढ़–संसद के शीतकालीन सत्र में आज (27 नवंबर) बेअदबी का मुद्दा उठाया जाएगा। पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब से आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद मलविंदर सिंह कंग की ओर से स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया गया है। उन्होंने बेअदबी मामले को लेकर संसद में पंजाब सरकार की ओर से पारित प्रस्ताव पर चर्चा की मांग की है। उनका कहना है कि इस संबंध में सर्वसम्मति से पारित कानून को कानूनी मान्यता दी जानी चाहिए।

कंग का कहना है कि बेअदबी का मुद्दा गंभीर है। इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि इस मुद्दे पर चर्चा हो। इसलिए उन्होंने प्रस्ताव भेजा है। कंग ने कहा कि 28 अगस्त 2018 को पंजाब रजिस्ट्रेशन असेंबली ने भारतीय दंड संहिता (पीसी) और सिविल प्रक्रिया विधेयक 2018 पारित किया था।

इसमें आजीवन कारावास का प्रावधान है। वहीं, पंजाब सरकार लगातार इस मामले को केंद्र सरकार के समक्ष उठा रही है। सीएम भगवंत मान ने इस संबंध में गृह मंत्री को पत्र भी लिखा था।आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्‌ढा भी इस मामले को 2015 में राज्यसभा में उठा चुके हैं। उन्होंने उस समय 2015 बेअदबी बरगाड़ी और लुधियाना में श्री मदभगवत गीता की बेअदबी का मामला उठाया था। उन्होंने भी कहा था कि इस मामले में कठोर सजा दी जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *