आज पूरे पंजाब में ऑपरेशन कासो के तहत वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सार्वजनिक स्थानों की जाँच की जा रही है। ऐसे में स्पेशल डीजीपी गुरप्रीत कौर देव आज लुधियाना पहुंचीं, जिनके नेतृत्व में आज सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान लुधियाना पुलिस कमिश्नर और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों समेत पूरी पुलिस फोर्स मौजूद रही। इस सर्च ऑपरेशन के दौरान बस स्टैंड पर हर संदिग्ध की चेकिंग की गई। इसके सिवा पुलिस द्वारा बस स्टैंड की पार्किंग में खड़े वाहनों को चेक कर उनकी जांच की गई।
इस मौके पर बोलते हुए स्पेशल डीजीपी गुरप्रीत कौर ने कहा कि आज यह ऑपरेशन पूरे पंजाब में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी विभिन्न जिलों में लगी है, पुलिस बल सीमित है और उनकी ड्यूटी पंचायत चुनाव में भी लगी है। इसीलिए हमने आज लुधियाना में यह सर्च ऑपरेशन चलाया है, यह अभियान बुरे तत्वों के खिलाफ चलाया जा रहा है ताकि अपराधियों को कड़ा संदेश दिया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों की जांच की जा रही है क्योंकि यह त्योहारों के आगमन का मौसम है। पुलिस जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी के तहत यह ऑपरेशन चलाया गया है।