चंडीगढ़—पंजाब में बिजली चोरी के मामलों में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। अगस्त महीने में बिजली चोरी की 296 FIR दर्ज की हैं। इसके अलावा 38 कर्मचारियों को भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने के कारण बर्खास्त किया है।
बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि पटियाला जोन में सबसे अधिक 90 एफआईआर दर्ज की गई है। इसके बाद अमृतसर जोन में 79, बठिंडा जोन में 71, लुधियाना जोन में 29 और जालंधर जोन में 27 केस दर्ज किए गए हैं।
बिजली मंत्री ने बताया कि पिछले 37 आउटसोर्स मीटर रीडरों और एक सुपरवाइजर को भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त किया गया है।
भ्रष्टाचार और बिजली चोरी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बिजली मंत्री ने बिजली चोरी करने वालों को सख्त चेतावनी दी कि वे अपनी गतिविधियां बंद कर अपने बिजली कनेक्शन को नियमित करवाएं। बिजली चोरी राज्य के खजाने को बड़ा नुकसान पहुंचाती है और इसे पूरी तरह समाप्त करने के लिए बिजली विभाग दृढ़ संकल्पित है।