अमृतसर- अमृतसर देहात पुलिस ने ड्रग्स और अफीम के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करोड़ों की हेरोइन, आई 20 कार और साढे़ चार लाख रुपए ड्रग मनी बरामद हुई है। फिलहाल आरोपियों के बैकवर्ड और फारवर्ड लिंक चेक किए जा रहे हैं।
एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल ने बताया कि, यह कार्रवाई थाना भिंडी सैदा पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान की। इस दौरान कार सवार दाे नौजवानों को रोककर चेकिंग की तो कार में से 2 किलो हेरोइन और डेढ लाख की ड्रग मनी बरामद हुई।
आरोपियों की पहचान बलबीर सिंह उर्फ बीरा और अजय वर्मा निवासी गांव मुजायरा, बंगा के रुप में हुई थी। आरोपी हेरोइन की खेप लेने के लिए अमृतसर आए थे। जिसके बाद पुलिस ने मुस्तैदी से काम करते हुए इनके लिंक चेक किए और तीन लोकल आदमियों के गिरफ्तार किया जो कि इन्हें हेरोइन सप्लाई करते थे।
तीनों आरोपी सुखदेव सिंह निवासी अटारीं, हरमनदीप सिंह उर्फानी निवासी और हरमन सिंह निवासी झब्बाल के रूप में हुई है। पुलिस ने इन पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।