संगरूर में चला बुलडोजर:नशा तस्करों के मकान गिराए

 

संगरूर—संगरूर में आज बुलडोजर से नशा तस्करों के मकानों को गिरा दिया गया। पंजाब सरकार की ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ मुहिम के तहत यह कार्रवाई सुनाम उधम सिंह वाला में की गई। जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर मौजूद रही।

एसएसपी सरताज सिंह चाहल की मौजूदगी में यह कार्रवाई शहर की अनाज मंडी के गेट, इंदिरा बस्ती के बाहरी हिस्से में की गई। नशा तस्कर बुध सिंह उर्फ बुद्धू ने मार्केट कमेटी सुनाम की जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान और दुकान बना रखी थी। इस जगह से नशा तस्करी की शिकायतें मिल रही थीं।

एसएसपी चाहल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आबकारी अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने नशा तस्करों को चेतावनी दी कि वे या तो स्वयं यह काला कारोबार छोड़ दें या फिर गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहें।

जिला पुलिस पिछले कई दिनों से नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। एसएसपी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही संगरूर जिले से नशा तस्करी का पूरी तरह खात्मा कर दिया जाएगा। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा का विशेष आभार व्यक्त किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *