पंजाब के लुधियाना जिले में स्थित कपड़ों के एक शोरूम में दिल्ली से आई एडिडास की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में रेड की। टीम ने काफी बड़ी संख्या में शोरूम से कंपनी के ब्रांड के लोगो लगा डूप्लीकेट माल जब्त किया है।
कंपनी के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि दोराहा और लुधियाना में कई जगह फर्जी ब्रांडेड के स्टिकर लगाकर D-मार्का का माल बेचा जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक अब जल्द लुधियाना के भी मुख्य बाजारों में रेड करवाई जाएगी।