फिरोजपुर–पंजाब पुलिस ने ड्रग तस्करी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारत-पाक सीमा के पास से 2 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 6.655 किलो हेरोइन और 6 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई है।
पंजाब पुलिस के डी.जी.पी गौरव यादव ने बताया कि तकनीकी जानकारी प्राप्त होने पर जिला फिरोजपुर की सी.आई.ए. टीम ने सफलतापूर्वक मुहीम चलाई और हेरोइन और ड्रग मनी बरामद की। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एफ.आई.आर. दर्ज कर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। डी.जी.पी. गौरव यादव ने कहा कि तस्करों के संपर्क पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार पंजाब पुलिस राज्य को नशा मुक्त बनाने और मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क को नष्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है।