पंजाब में प्याज की कीमतें इस वक्त आसमान छू रही हैं। इसे देखते हुए पिछले साल की तरह इस साल भी सरकार ने सस्ते प्याज लोगों तक पहुंचने का एक अहम कदम उठाया है। जालंधर में आज यानी मंगलवार को सरकार की ओर से सिर्फ 35 रुपए किलो प्याज दिए जाएंगे।
प्याज की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच अब लोगों को सिर्फ 35 रुपये प्रति किलो प्याज आज से मिलेगा। उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा सस्ते प्याज की यह सप्लाई 8 अक्टूबर मंगलवार को मकसूदां सब्जी मंडी की दुकान नंबर 78 से दी जाएगी। यह सप्लाई सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगी और तब तक चलेगी, जब तक उक्त प्याज खत्म नहीं होते।