पंजाब के लुधियाना में एक कोर्ट मैरिज से जुड़े विवाद में लड़की पक्ष के लोगों के एक युवक के साथ बर्बरता की हद लांघ दी। कुछ युवकों ने न केवल उसका मुंह काला किया बल्कि उसकी दाढ़ी-मूंछ काटकर उसे अर्ध नग्न हालत में पूरे गांव में घुमाया। उसको किसी तरह माफी मांगकर छूटना पड़ा। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है। हमलावर उससे लड़की का पता पूछ रहे थे।
पीड़ित हरजोत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह गांव के अर्श सैलून में दाढ़ी कटवा रहा था। तभी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपा, सिमरनजीत सिंह, संदीप सिंह उर्फ सैम, राजवीर और रमनदीप उर्फ काका वहां पहुंचे। आरोपियों ने मिलकर उसकी पिटाई की, मुंह काला किया और सर के बाल व दाढ़ी-मूंछ काट दीं। इस दौरान उन्होंने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी किया और पूरी घटना की वीडियो भी बना ली।