लोकसभा में आज विपक्षी सदस्यों ने NEET-UG परीक्षा में कथित अनियमितताओं पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा किया। जिसके चलते सदन की कार्यवाही एक बार स्थगित हुई और फिर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव से पहले नीट मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए, लेकिन दूसरी ओर संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद सबसे पहले धन्यवाद प्रस्ताव लाया जाता है और इस पे चरचा होती है। किसी अन्य विषय पर अलग से बहस करने की परंपरा नहीं है।
इस बीच, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी विपक्षी सदस्यों से सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के बाद NEET पर और बाकी सभी मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। लेकिन विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों ही अड़े रहे। इसके बाद एक बार के स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे दोबारा शुरू हुई। इस बीच विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 1 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही भी इस हंगामे के कारण दोपहर 12 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।