मोहाली की दो लड़कियों का एयर फोर्स अकादमी के लिए चयन

चंडीगढ़- पंजाब में लड़कियों को सशक्त बनाने के अपने मिशन को आगे बढ़ाते हुए, माई भागो आर्म्ड फोर्सेस प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट फॉर गर्ल्स, एसएएस नगर (मोहाली) की दो महिला कैडेट्स, चरनप्रीत कौर और महक, का प्रतिष्ठित एयर फोर्स अकादमी, डुंडीगल में प्री-कमीशन ट्रेनिंग के लिए चयन हुआ है। इनकी ट्रेनिंग जनवरी 2025 से शुरू होगी।

कुराली (एसएएस नगर) की रहने वाली महिला कैडेट चरनप्रीत कौर के पिता हरमिंदर सिंह बनवैत एक प्राइवेट कंपनी में ड्राइवर के रूप में काम करते हैं। एसएएस नगर की रहने वाली महक के पिता अनिल कुमार दहिया एक सरकारी अध्यापक हैं। 192 लड़कियों की मेरिट सूची में चरनप्रीत कौर ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) चौथा और महक ने 23वां रैंक हासिल किया है।

पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने दोनों महिला कैडेट्स को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता निश्चित रूप से पंजाब की अन्य लड़कियों को भी रक्षा सेवाओं में कमीशन प्राप्त अधिकारी के रूप में देश की सेवा करने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने पिछले वर्ष माई भागो एएफपीआई में लड़कियों के लिए एनडीए प्रिपरेटरी विंग शुरू करने की अनुमति दी थी। इस संस्थान की चार अन्य महिला कैडेट्स ने एनडीए प्रवेश परीक्षा पास कर ली है और अब वे एसएसबी स्क्रीनिंग की तैयारी कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *