चंडीगढ़, 23 मई
मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पनबस में कंट्रैक्ट पर कार्यरत कर्मचारियों को पक्के और आउटसोर्स पर कार्यरत कर्मचारियों को कंट्रैक्ट पर करने के लिए प्रयत्नशील है।
पंजाब के परिवहन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने आज यहाँ पंजाब सिविल सचिवालय में वित्त और परसोनल विभाग के अधिकारियों को कंट्रैक्ट और आउटसोर्स दोनों वर्गों के कर्मचारियों का केस हमदर्दी के साथ विचार करके उनके हक में तैयार करने के लिए कहा।
स. भुल्लर ने विचार-विमर्श करने के मौके पर कंट्रैक्ट और आउटसोर्स कर्मचारियों को जल्दी पक्के और कंट्रैक्ट पर करने पर ज़ोर देते हुये कहा कि एक साफ़- सुथरी प्रक्रिया अपना कर इन मुलाजिमों को बनता हक दिया जाये।
स. भुल्लर ने कहा कि राज्य सरकार मुलाज़िम यूनियनों की तरफ से समय-समय उठाई अलग-अलग माँगों को गंभीरता से हल करने के लिए प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि कंट्रैक्ट और आउटसोर्स मुलाज़िम परिवहन विभाग के लिए महत्वपूर्ण हैं और सरकार हमेशा उनके हकों की रक्षा के लिए वचनबद्ध रहेगी।
स. भुल्लर ने आगे कहा कि पंजाब सरकार मुलाज़िमों की भलाई के लिए लगातार प्रभावी फ़ैसले ले रही है और अगले दिनों में भी इसी ज़िम्मेदारी के साथ काम किया जायेगा।
इस मीटिंग में सचिव परिवहन वरुण रूज़म, स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिशनर जसप्रीत सिंह, डायरैक्टर स्टेट ट्रांसपोर्ट राजीव गुप्ता, विशेष सचिव परसोनल उपकार सिंह और डिप्टी सचिव वित्त जतिन्दर कुमार के इलावा परिवहन विभाग के सीनियर अधिकारी उपस्थित थे।