अबोहर–पंजाब के अबोहर में फैशन डिजाइनर और कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह उनके शोरूम न्यू वियरवेल के बाहर गाड़ी से उतरते ही बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग की। इसके बाद बदमाश बाइक छीनकर भाग गए। कुछ दूरी पर जाकर उन्होंने बाइक खड़ी की और गाड़ी में फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। गुस्साए व्यापारियों ने मार्केट बंद कर दी है। व्यापारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रहे हैं। बताया जा रहा है कि संजय की छाती से डॉक्टरों ने 12 गोलियां निकाली हैं। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।
लॉरेंस गैंग ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। आरजू बिश्नोई नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट पर लिखा- ‘ हमने इसे फोन किया था, लेकिन इसने हमें पहचानने से मना कर दिया।’
आरजू बिश्नोई के नाम सामने आई कथित पोस्ट में लिखा- ‘ये जो न्यू वियरवेल अबोहर की हत्या हुई है। उसकी जिम्मेवारी मैं गोल्डी ढिल्लों, आरजू बिश्नोई और शुभम लोनकर महाराष्ट्र लेते हैं। इसको हमने कॉल किया था कोई मैटर को लेकर। इसने पहचानने से मना कर दिया तो इसको यह बताने के लिए हमने ठोक दिया कि पता चल जाए हम कौन हैं।
ये हमारे दुश्मनों को सपोर्ट करता था। जो भी हमारे खिलाफ जाएगा, उसको मिट्टी में मिला देंगे। जो हम करते हैं, उसकी जिम्मेवारी लेते हैं। चाहे किसी की 302 हो, चाहे 307। हम जो करते हैं, उसी की जिम्मेवारी लेते हैं। देखते रहो फर्जी बदमाशों के दांतों नीचे उंगलियां रखवा देंगे।’