पंजाब में आज और अगले तीन दिन खतरे के हैं। पंजाब के तीन जिलों पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर में बारिश का यलो अलर्ट जारी है। वहीं, कई जिलों में अच्छी बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने मोहाली, रूपनगर, शहीद भगत सिंह नगर और होशियारपुर में बारिश काे लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
लेकिन पंजाब के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में 2 अक्टूबर तक ऑरेंज अलर्ट और हिमाचल प्रदेश में यलो अलर्ट जारी किया गया है। अगर फिर से जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में जमकर बादल बरसे तो उसका नुकसान सीधा पंजाब को उठाना होगा। हालांकि कल यानि गुरुवार को राज्य में कहीं भी बारिश देखने को नहीं मिली। जिसके चलते रावी को जलस्तर भी कुछ कम हुआ है। जम्मू-कश्मीर में बाढ़ के कारण पंजाब से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं और कई ट्रेनों को रद्द किया गया है।
डैमों से छोड़े जा रहे पानी के कारण पंजाब के 7 जिलों में स्थिति गंभीर हो गई है। शुक्रवार भाखड़ा का जलस्तर खतरे के निशान से 8 फीट नीचे है। वहीं सुखना लेक के भी फ्लड गेट खोले गए हैं, जिसके बाद घग्गर में जलस्तर बढ़ने की आशंका है।