पंचकूला से बीजेपी ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए बड़ी मदद भेजी है। प्रदेश कार्यालय से राहत सामग्री से भरे तीन ट्रक रवाना किए गए, जिन्हें प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने हरी झंडी दिखाई।
इस मौके पर सतीश पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब के हालात का जायजा लेने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीजेपी देशभर में पूरी उदारता के साथ कार्य कर रही है और पार्टी कार्यकर्ता अपने स्तर पर भी पंजाब, हिमाचल और जम्मू के बाढ़ प्रभावितों तक मदद पहुंचा रहे हैं।
पूनिया ने यह भी कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी पहले ही तीनों प्रदेशों को 5-5 करोड़ रुपए की सहायता राशि दे चुके हैं, ताकि बाढ़ पीड़ितों को तुरंत राहत मिल सके।