Thursday, August 7, 2025
Thursday, August 7, 2025

“पंजाब शिक्षा क्रांति” केवल एक अभियान नहीं, बल्कि एक परिवर्तन की लहरः डा. रवजोत सिंह

Date:

 

चंडीगढ़ \ होशियारपुर, 17 अप्रैल:

पंजाब सरकार की ओर से चलाए जा रहे ” पंजाब शिक्षा क्रांति” अभियान के अंतर्गत आज विधान सभा शाम चौरासी के चार सरकारी स्कूलों में स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने करीब 33 लाख रुपए की लागत से पूर्ण हुए विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस अभियान का उद्देश्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में समान रूप से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।

डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि उन्होंने कहा कि “पंजाब शिक्षा क्रांति” अब केवल एक अभियान नहीं, बल्कि एक परिवर्तन की लहर है जो हर गांव, हर स्कूल और हर बच्चे तक पहुंच रही है। इस दौरान उन्होंने सरकारी एलिमेंटरी स्कूल पंडोरी खजूर में 7.51 लाख रुपए की लागत से बने नए क्लासरुम, सरकारी एलिमेंटरी स्कूल चक्कोवाल ब्राह्मणा में 7.51 लाख रुपए की लागत से बने क्लासरुम, सरकारी एलिमेंटरी स्कूल काठे अधिकारे में 4 लाख रुपए से बनी चारदीवारी, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सांधरा में 11 लाख रुपए से बनी आधुनिक विज्ञान प्रयोगशाला व इसी स्कूल में ही ढाई लाख रुपए की लागत के अन्य विकास कार्यों का विधिवत उद्घाटन किया।

डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले जरुरतमंद और मध्यम वर्ग के बच्चों को भी वही आधुनिक सुविधाएं और गुणवत्ता प्राप्त हो, जो निजी स्कूलों में मिलती हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही किसी राष्ट्र की असली ताकत होती है और सरकार का यह कर्तव्य है कि वह हर बच्चे को समान अवसर प्रदान करे।

स्थानीय निकाय मंत्री ने कहा कि नवनिर्मित कमरे स्मार्ट क्लास सुविधाओं और नवीनतम शैक्षणिक तकनीकों से युक्त हैं, जिससे बच्चों की शिक्षा स्तर में महत्वपूर्ण सुधार होगा। उन्होंने कहा कि यह प्रयास न सिर्फ शिक्षा व्यवस्था को मजबूती देगा, बल्कि विद्यार्थियों को आत्मविश्वासी और आत्मनिर्भर नागरिक बनाने में भी सहायक होगा। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में प्रदेश में 118 स्कूल आफ एमीनेंस स्थापित किए गए हैं। अध्यापकों को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजा जा रहा हैं ताकि बच्चों को आज के समय के हिसाब से बेहतरीन शिक्षा दी जा सके। उन्होंने कहा कि सरकारी एलिमेंट्री स्कूलों में अध्यापकों की कमियों को दूर किया जा रहा है। अकेले होशियारपुर जिले में ही 600 नए अध्यापक दिए गए हैं, जिनमें से 125 विधान सभा शाम चौरासी के लिए भेजे गए हैं।

डॉ. रवजोत सिंह ने इलाका वासियों से भी अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल कराएं, ताकि वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक संसाधनों का लाभ भी प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी(से) धीरज वशिष्ट, राजकुमार, ओंकार सिंह, संजीव कुमार, डा. विजय. सरपंच गुरमुख सिंह, बखशिंदर सिंह, जसवंत सिंह, अजीत सिंह, सरपंच संतोश सिंह, बलवीर सिंह, अनीश कुमार, जसवीर सिंह, कुलविंदर राम, शिंगारा सिंह, कुलवंत सिंह, सुखदेव, सतनाम सिंह, सरपंच अनिल कुमार, सरपंच बलजीत कौर, चंद्रमोहन वर्मा, सरपंच जसविंदर सिंह, निर्मल कौर, केवल सिंह, हरजिंदर सिंह के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अमृतसर में आतंकी पन्नू की नापाक हरकत:

अलगाववादी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत...

धराली त्रासदी-150 लोग दबे होने की आशंका:

धराली मलबे में दफन है। आसपास न सड़क बची,...

पंजाब लैंड पूलिंग पॉलिसी पर हाईकोर्ट में सुनवाई

पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग पॉलिसी पर आज, 7...