हिसार—राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को हिसार के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (GJU) के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं। उन्होंने विद्यार्थियों को डिग्री और मेडल वितरित किए। RSS की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार को मानद उपाधि दी गई। अब राष्ट्रपति दोपहर बाद प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगी।
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा- बहुत खुशी हुई कि डिग्री पाने वाली बेटियों की संख्या 60 फीसदी से अधिक है। मेडल प्राप्त करने वालों में भी बेटियों की संख्या 75 फीसदी है। मैं बेटियों व उनके परिवार की सराहना करती हूं। यह देश के विकास में बढ़ती महिलाओं का प्रमाण है। आप रोजगार पाने की मानसिकता को बदलें, रोजगार उत्पन्न करने की मानसिकता के साथ आगे बढ़ें। जॉब सीकर नहीं जॉब प्रोवाइडर बनें।
इस यूनिवर्सिटी में ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बहुत अधिक है। मैं अपील करूंगी कि गांव के लोगों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करें। शिक्षा प्रणाली में बदलाव लाने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई है। इस नीति के अनुरूप ग्रहण की गई शिक्षा विद्यार्थियों में मौलिक सोच व रचनात्मक क्षमता को बढ़ावा देगी। रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाएगी।