Friday, August 22, 2025

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सनौर के विकास को हमेशा गंभीरता से लिया- परनीत कौर

Date:

पटियाला- आम आदमी पार्टी पंजाब के लोगों के साथ झूठे वायदे करके सत्ता में तो आ गई, लेकिन बीते ढाई सालों में इस पार्टी ने लोगों के साथ किए अपने किसी एक वायदे को भी पूरा नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी एंव पूर्व विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर ने सनौर में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते ये बात सांझा की। उन्होंने कहा कि महिलाओँ का सम्मान न करने वाली आम आदमी पार्टी ने महिलाओँ को हरेक माह एक हजार रुपये महीना देने के अपने वायदे को पूरा नहीं किया। लोकसभा चुनाव के लिए जब आप पार्टी के लोग वोट मांगने के लिए लोगों के घर आ रहे हैं तो सभी महिलाओँ को उन लोगों से सवाल करना चाहिए कि वे पहले उनका 26 महीनों का बकाया 26 हजार रुपये जारी करें। भाजपा नेता ने कहा कि उके पास जानकारी आई है कि किसान संगठनों के विरोध प्रदर्शनों में आम आदमी पार्टी के ही कुछ कार्यकर्ता किसान बनकर विरोध प्रदर्शनों में शामिल होकर किसानों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। किसानों की सभी मांगे जायज हैं और उन्हें पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

  कांग्रेस के महासचिव जतिंदर सिंह, अकाली दल के रुपिंदर सिंह, मनदीप सिंह, फतेह सिंह, राजू रामस अमरिदंर ढोठ, जसविंदर सिंह रेतगढ़, जस्सा सिंह सबाजपुरा, रविंदर सिंह समाना और जसबीर सिंह शाहपुर ने कांग्रेस और आम पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइंन किया। परनीत कौर ने अन्य राजनीतिक पार्टियों से आए इन नेताओँ का भाजपा में आ पर स्वागत किया। जनसभा को संबोधित करते हुए परनीत कौर ने कहा कि सनौर के विकास को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री रहते हुए हमेशा उत्सुकता दिखाई है। उन्होंने कहा कि महाराजा कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने समयकाल में सनौर को चंडीगढ़-संगरूर बाईपास के साथ जोड़ने का काम किया। इसके अलावा सनौर को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई। सनौर आज पटियाला जिले में अपनी एक भिन्न पहचान रखने में पूरी तरह से सफल रहा है। परनीत कौर ने कहा कि सनौर को और अधिक विकसित किए जाने की जरूरत है, ताकि इस इलाके में रोजगार के नए अवसर पैदा किए जा सके। सनौर से देवीगढ़ तक की सड़क को चौड़ा करके नए इलाकों को विकसित करने के साथ-साथ सनौर को प्रमुख कृषि केंद्र के रूप में विकसित किए जाने की भरपूर संभावनाएँ हैं। सनौर के जिन इलाकों को घग्गर के पानी की मार झेलनी पड़ रही है, वह उसका केंद्र सरकार से स्थाई समाधान ले आई हैं।

  सनौर वासियों को परनीत कौर ने कहा कि सनौर के साथ उनके परिवार का पुराना रिश्ता है। इसी रिश्ते और विश्वास के भरोसे उनका हौसला बुलंद है कि लोकसभा चुनाव में उनकी जीत होगी और वे पटियाला की सभी प्रमुख समस्याओँ का समाधान कर नए विकास कार्यों के लिए बड़े पैकेज प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी से ला सकेंगी। परनीत कौर ने कहा कि नरिंदर मोदी किसी को जो गैरंटी देते हैं उसे हर हाल में पूरा करते हैं। आम पार्टी की भांति वे वायदों तक सीमित नहीं हैं। आण आदमी पार्टी को जो नेता लोगों से चुनाव प्रचार दौरान वायदे कर रहे हैं, उनसे सवाल किया जाना चाहिए कि देश भर में महज 23 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली आम पार्टी बड़े वायदों को पूरा कैसे करेगी। पंजाब में माइनिंग को रोक 20 हजार करोड़ रुपये पंजाब के विकास में खर्च करने वाले आप नेता इस वायदो को खुद भूल चुके हैं। मीडिया के साथ बातचीत दौरान परनीत कौर ने प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी के 23 मई को पटियाला आ की पुष्टि कीष। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पंजाब दौरा पटियाला से शुरू करने जा रहे हैं, इस बात की उन्हें बेहद खुशी है। चूंकि गर्मी बेहद अधिक है और इसी कारण से प्रधानमंत्री की चुनावी रैली को लेकर चल रही तैरियां भी उसी हिसाब से करवाई जा रही हैं।  विक्रम इंद्रजीत सिंह चहल (निक्कू) ने महारानी परनीत कौर को भरौसा दिलाया कि सनौर इलाके के लोग भाजपा को अपना कीमती वोट देने के लिए 1 जून का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सनौर वासियों को पता है कि जब वह कांग्रेस और आप पर भरोसा कर सकते हैं तो वह एक बार भाजपा पर भी अपना भरोसा दिखा सकते हैं। इस अवसर पर सनौर महिला मंडल की प्रधान निशा ऋषि सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को मिली धमकी:विदेशी नंबर से आया मैसेज

चंडीगढ़---हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले पंजाबी सिंगर मनकीरत...

हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र में कांग्रेस के LOP की मांग

चंडीगढ़ -हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र से एक दिन...