Sunday, August 10, 2025
Sunday, August 10, 2025

पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, हाईप्रोफाइल चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

Date:

 

जालंधर : जालंधर देहात पुलिस ने एक शातिर चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो विशेष तौर पर एन.आर.आई. की संपत्तियों और खाली घरों को निशाना बनाते थे। पुलिस ने इन अपराधों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए एक वाहन के साथ-साथ चोरी किया कीमती सामान भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान कुलदीप कुमार पुत्र जगत राम, सोनू कश्यप पुत्र मुले (निवासी रामघाट, जिला बहराईच, यूपी और हाल निवासी निकट पी.पी.आर. मॉल जालंधर) और परमीत सिंह पुत्र जसपाल सिंह (निवासी मकान नंबर 444/1, माता रानी चौक, मॉडल टाऊन, जालंधर) के तौर पर हुई है।

एस.एस.पी. हरकमल प्रीत सिंह खख ने बताया कि ये गिरफ्तारियां एस.पी. इन्वैस्टिगेशन जसरूप कौर और डी.एस.पी. इन्वैस्टिगेशन सरवनजीत सिंह की देखरेख में क्राइम ब्रांच द्वारा चलाए गए एक विशेष अभियान के दौरान की गई। सब-इंस्पैक्टर अमनदीप वर्मा के नेतृत्व में बिधिपुर इलाके में संदिग्ध गतिविधियों के बारे में मिली सूचना के आधार पर ऑपरेशन चलाया गया। एस.एस.पी. खख ने कहा कि गिरोह रात में बंद घरों में सेंध लगाने के लिए विशेष उपकरणों का उपयोग करके आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करता था। आरोपियों को कार में यात्रा करते हुए पकड़ा गया, जिसे कार्रवाई के दौरान जब्त कर लिया गया है।

पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के 50 पीस टूटियां और अन्य कीमती सामान बरामद किया। पुलिस स्टेशन मकसूदां में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और आगे की जांच के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पंजाब में नशा तस्कर के घर पर चला बुलडोजर

चंडीगढ़---पंजाब पुलिस ने आज (10 अगस्त) बरनाला में नशा...

विधानसभा कमेटी से बाहर हुईं MLA अनमोल गगन मान

पंजाब : पंजाब के पूर्व मंत्री और विधायक अनमोल...

शिमला के Bishop Cotton School से 3 स्टूडेंट लापता

पंजाब : शिमला से एक बड़ा हैरान कर देने...