प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार सुबह 11 बजे गयाजी पहुंचेंगे। यहां वे मगध विश्वविद्यालय परिसर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और 13,000 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर बिहार में बयानबाजी तेज हो गया है।
पीएम मोदी के आगमन से पहले ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया मंच X पर वीडियो पोस्ट कर सीधा हमला बोला। उन्होंने लिखा—“प्रधानमंत्री मोदी जी आज गया में नीतीश कुमार की राजनीति और उनकी पार्टी का पिंडदान करने आ रहे हैं।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी एक पोस्ट के जरिए तंज कसा। तेजस्वी ने लिखा—आज गया में लगेगी झूठ और जुमलों की दुकान! प्रधानमंत्री जी बिना हड्डी की जुबान से झूठ और जुमलों का हिमालय खड़ा करेंगे, लेकिन बिहार की न्यायप्रिय जनता दशरथ मांझी की तरह इन पहाड़ों को तोड़ देगी। 11 साल अपनी और 20 वर्षों की एनडीए सरकार का हिसाब दीजिए।”