हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ में नए साल का जश्न मनाया गया। हरियाणा के मंदिरों में लोगों ने कीर्तन किया। वहीं क्लबों और होटलों में प्रोग्राम हुए।
हिमाचल के शिमला, मनाली और चंबा समेत अन्य जगह टूरिस्टों की भीड़ उमड़ी। DJ पर टूरिस्ट थिरकते दिखे। वहीं मंदिरों में माथा टेकने के लिए श्रद्धालुओं की लाइनें लगी।
पंजाब के लुधियाना में सिंगर दिलजीत दोसांझ और चंडीगढ़ में सतिंदर सरताज का कॉन्सर्ट हुआ। दोनों कॉन्सर्ट के लिए लोगों में क्रेज देखा गया। दिलजीत दोसांझ का दिल लुमिनाटी टूर का ये आखिरी कॉन्सर्ट था। वहीं गोल्डन टेंपल में 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचे।
नेशनल होटल एसोसिएशन के मुताबिक साइबर सिटी गुरुग्राम में बड़े होटल पूरी तरह से बुक रहे। क्लब और पब में कपल एंट्री की फीस 3 हजार रुपए से 25 हजार तक रखी गई।