लुधियाना: शिक्षा विभाग द्वारा अध्यापकों की आरजी ड्यूटी को लेकर नए आदेश जारी हुए हैं। पंजाब स्कूल शिक्षा निदेशक सेकेंडरी ने राज्य के सभी जिला अधिकारियों और स्कूल प्रमुखों को आदेश जारी किए हैं।
इन आदेशों में कहा गया है कि विभाग द्वारा कुछ अध्यापकों को विभिन्न स्कूलों व संस्थानों में आरजी ड्यूटी सौंपी गई थी। विभाग द्वारा अब अगस्त-सितंबर 2024 के दौरान ऑनलाइन पोर्टल के जरिए टीचर ट्रांसफर पॉलिसी 2019 के तहत तबादले किए गए है। तबादलों के दौरान जिन स्कूलों में अध्यापक आरजी तौर पर काम कर रहे है और उन स्कूलों में अगर किसी अन्य अध्यापक का पक्के तौर पर ऑनलाइन तबादला हो जाता है तो आरजी ड्यूटी वाले अध्यापक को हटा दिया जाए और ऑनलाइन पोर्टल के जरिए तबादला होकर आए अध्यापकों को ज्वाइन करवाया जाएं।