लुधियाना : देश भर में आज भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डा बी आर अंबेडकर को उनके 134 वें जन्म दिवस पर नमन किया गया, इसी के तहत हलका आत्म नगर के अधीन पड़ते अंबेडकर नगर में आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू द्वारा जहां उनकी प्रतिमा के समक्ष श्रद्वासुमन अर्पित किए गए वहीं उन्होंने अपने हाथों में बंदूक पकड़ कर देश विरोधी ताकतों को ललकारते हुए कहा कि आंतकी पन्नू ने बाबा साहेब की प्रतिमाओं को ठेस पहुंचाने की जो धमकी दी है, उसे समझ लेना चाहिए पंजाबियों की छाती में बहुत जान है, देश विरोधी ताकतों को चेतावनी देते हुए विधायक सिद्वू ने कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो यहां आकर दिखाए, अपने पैरों पर वापिस नहीं जाएंगे।
विधायक सिद्वू ने कहा कि बाबा साहेब ने जहां देश के संविधान का निर्माण किया वहीं दलित समाज के अलावा हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया।