मंत्री धालीवाल ने पीड़ित एनआरआई परिवार से की मुलाकात, दिया भरोसा – हर हाल में मिलेगा इंसाफ 

अमृतसर/चंडीगढ़, 26 अप्रैल

अमृतसर में एक एनआरआई परिवार के घर पर गोलीबारी मामले में पंजाब सरकार पूरी तरह सख्त नजर आ रही है। शनिवार को सरकार के एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें न्याय मिलने का भरोसा दिया।

धालीवाल ने कहा कि इस घटना दोषियों पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी और इस मामले में जानबूझकर लापरवाही बरतने के लिए स्थानीय एसएचओ पर भी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि इस घटना की सूचना मिलते ही मैंने अमृतसर के पुलिस कमिश्नर से बात की और उन्हें तुरंत कार्रवाई करने को कहा।

मंत्री धालीवाल ने पीड़ित का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। पंजाब सरकार आपके साथ खड़ी है। आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है और मैं आपको भरोसा देता हूं कि आपको किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होने देंगे।

उन्होंने कहा कि आरोपियों की पड़ताल जारी है। सभी के खिलाफ जल्द ही एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। धालीवाल ने कहा कि हमारी सरकार पंजाब के सभी एनआरआई लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य के जितने भी लोग बाहर हैं, सरकार उनकी प्रॉपर्टी और परिवार की रक्षा करेगी। किसी को भी ऐसा काम करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

मंत्री ने कहा कि हमारे लिए पंजाब की जनता सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐसी जो भी शिकायतें पहुंची है उसपर कारवाई हुई है। इस घटना की भी सूचना मिलते ही मैंने कार्रवाई शुरू कर दी। इस मामले की जांच के लिए कई बड़े पुलिस अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है। जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *