चंडीगढ़–मोहाली में एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें उसने ने अपनी मौत के लिए पत्नी और सास को जिम्मेदार ठहराया है।मामला मोहाली के आदर्श नगर खरड़ का है। अम्बाला निवासी भूपिंदर सिंह ने बताया कि उनके बेटे हरदीप सिंह उर्फ दीपक (35) ने 2012 में पटियाला की कर्मजीत कौर से प्रेम विवाह किया था। दोनों का 11 साल का बेटा भी है। भूपिंदर के मुताबिक, शादी के बाद से ही बेटे की पत्नी और ससुराल वाले छोटी-छोटी बातों पर उसे तंग करते थे।
भूपिंदर ने बताया कि कर्मजीत डांस पार्टियों में काम करती थी और अधिक कमाई के चलते पति को नीचा दिखाती थी। हरदीप ने उसकी खुशी के लिए लोन लेकर आदर्श नगर खरड़ में फ्लैट खरीदा, लेकिन इससे भी उनकी परेशानियां खत्म नहीं हुईं।पत्नी पिछले साल बिना बताए दुबई चली गई थी और तीन महीने बाद लौटी। कुछ समय बाद वह फिर दुबई चली गई और जुलाई में वापस आई। इसी बीच, हरदीप मानसिक रूप से बेहद परेशान रहने लगा।
पुलिस को घटनास्थल से हरदीप का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने पत्नी और सास को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया। भूपिंदर ने बताया कि बेटे ने 28 नवंबर को फोन पर बताया था कि वह पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या जैसा कदम उठा सकता है।
भूपिंदर ने कहा कि बहू की मां राजविंदर कौर ने बेटे की शादी के लिए 2 लाख रुपए उधार लिए थे, लेकिन लौटाने के बजाय विवाद खड़ा कर देती थी। पुलिस ने सुसाइड नोट को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।