Saturday, August 9, 2025
Saturday, August 9, 2025

नकली शराब के तस्करों के विरुद्ध पटियाला पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई

Date:

 

चंडीगढ़/तेपला, (शंभू, राजपुरा, पटियाला), 13 मई:

नकली और जहरीली शराब के विरुद्ध पंजाब की लड़ाई को आज बड़ी सफलता मिली है। इस लड़ाई के तहत महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पटियाला जिला पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर 600 लीटर मीथेनॉल केमिकल की बड़ी खेप जब्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है, इस पकड़े गए मीथेनॉल केमिकल का उपयोग अवैध शराब के उत्पादन में किए जाने का संदेह है। यह खुलासा पटियाला के जिला पुलिस प्रमुख वरुण शर्मा ने किया।

बाबा बंदा सिंह बहादुर शंभू-बनूड़ रोड पर तेपला पुलिस चौकी के पास पकड़े गए ट्रक के पास प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य को नशा मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे मुहिम ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ के तहत नकली शराब के कारोबार को रोकने के लिए पटियाला पुलिस ने डीजीपी गौरव यादव के निर्देशों के तहत यह बरामदगी की है।

एसएसपी ने बताया कि आज सुबह अमृतसर के मजीठा में नकली शराब की दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आने के बाद डीआईजी बॉर्डर रेंज द्वारा यह सूचना मिली थी कि दिल्ली के ट्रांसपोर्ट नगर से मीथेनॉल केमिकल की खेप पंजाब आ रही है, इस पर डीजीपी पंजाब द्वारा आदेश मिलने पर पटियाला पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर तुरंत चौकसी बरतते हुए नकली शराब के तस्करों के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई करते हुए इस मीथेनॉल की खेप को जब्त कर लिया है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली से पंजाब आ रहे इस ट्रक नंबर पीबी 10 एच 1577 को तेपला के पास घेरकर तलाशी के दौरान बाकी और बहुत सारे सामान में छिपाकर रखे गए तीन ड्रमों में से यह 600 लीटर मीथेनॉल केमिकल बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
एसएसपी वरुण शर्मा ने आगे बताया कि प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि मीथेनॉल की यह खेप दिल्ली से लाई जा रही थी, जिसके तार मजीठा नकली शराब से जुड़े होने का संदेह है और अगर यह आगे अपने स्थान पर पहुंच जाती तो इससे तैयार होने वाली नकली और जहरीली शराब तैयार करके बेचने से और भी सैकड़ों लोगों की मौत हो सकती थी।
एसएसपी ने कहा कि नकली शराब के तस्करों के विरुद्ध की गई कार्रवाई के दौरान एसपी डी गुरबंस सिंह बैंस, डीएसपी हरमनजीत सिंह चीमा, आबकारी विभाग के सहायक कमिश्नर राजेश ऐरी की निगरानी में इस टीम में आबकारी ईटीओ रूपिंदरजीत सिंह, थाना शंभू के प्रमुख इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह, आबकारी इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह, गोपाल शर्मा और रजनीश कुमार सहित आबकारी पुलिस और तेपला चौकी इंचार्ज जजविंदर सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

आज पंजाब पुलिस को मिलेगा एंटी-ड्रोन सिस्टम:केजरीवाल और सीएम मान करेंगे उद्घाटन

तरनतारन--पंजाब में ड्रग्स और हथियारों की तस्करी पर पूरी...

पंजाब के दो जवान कुलगाम में शहीद:, रक्षाबंधन पर बहनें और मां कर रही थी इंतजार

खन्ना--जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल जंगल में आतंकियों...