पंजाब के 114 साल के एथलीट को अंतिम विदाई:CM-गवर्नर श्रद्धांजलि देने पहुंचे

 

जालंधर—-दुनिया के सबसे उम्रदराज एथलीट फौजा सिंह (114) का कुछ ही देर में अंतिम संस्कार किया जाएगा। पंजाब के जालंधर स्थित उनके पैतृक गांव ब्यास पिंड में उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर साढ़े 12 बजे तक शव को अंतिम दर्शन के लिए रख गया था। जिसके बाद अंतिम यात्रा निकाली गई। शव अब श्मशान घाट में पहुंच चुका है, साथ ही अंतिम अरदास शुरू हो गई है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ साथ राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया भी फौजा सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से भी परिवार को एक पत्र भेजा गया है।

अंतिम दर्शन के दौरान फौजा सिंह की पोती रोती हुई नजर आई। संस्कार में कांग्रेस के विधायक परगट सिंह, लाडो शेरोवालिया, सुखविंद्र सिंह कोटली, आम आदमी पार्टी विधायक बलकार सिंह व मंत्री मोहिंदर भगत मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *