चंडीगढ़–पंजाब के मोहाली में कल (5 अप्रैल) को पंजाब किंग्स इलेवन और राजस्थान रॉयल के बीच शाम 7.30 बजे से मैच शुरू होगा। दोनों टीमें IPL-2025 में पहली बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले दोनों टीमें चंडीगढ़ पहुंच चुकी हैं और मैच में जीत के लिए मैदान पर डटकर प्रैक्टिस कर रही हैं।
बता दें कि पंजाब किंग्स के लिए उनका घरेलू मैदान मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम पिछले सीजन में ज्यादा भाग्यशाली साबित नहीं हुआ। इस मैदान में टीम का जीत का प्रतिशत मात्र 20% रहा है। इस बार नए कप्तान श्रेयस अय्यर पर होम ग्राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन करने का दबाव रहेगा।
पंजाब किंग्स ने अपने होम ग्राउंड पर सबसे कम मैच जीते हैं, पिछले सीजन में टीम ने 14 मैचों में सिर्फ 5 जीत हासिल कर 10 अंक जुटाए थे, जिसमें धर्मशाला में खेले गए दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।