कपूरथला –पंजाब के कपूरथला जिले में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय स्नैचिंग गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों के पास से सोने के आभूषण और चोर की एक बाइक बरामद की है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए लुटेरों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में कई और भी बड़े खुलासे होने के असार है।
एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि आरोपियों का एक अंतरराज्यीय गैंग है। जो कई राज्यों में सक्रिय है। काबू किए दोनों आरोपियों पर पंजाब में 10 स्नेचिंग के मामले दर्ज है। जबकि अन्य राज्यों में 26 मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि यह गैंग यूपी के शामली क्षेत्र के रहने वाले हैं। और इनके गैंग पर विभिन्न राज्यों में 76 मामले दर्ज है। दोनों आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश कर 4 दिन का पुलिस रिमांड भी हासिल किया है।
एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि फगवाड़ा में 29 नवंबर को चाहल नगर निवासी एक महिला प्रीति के साथ स्नेचिंग की घटना घटी थी। जिसके बाद पीड़ित महिला की शिकायत पर फगवाड़ा सिटी थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जिला पुलिस की टेक्निकल टीम तथा फगवाड़ा टीम ने मिलकर काम करते हुए दो स्नेचरों को काबू किया है। जिनकी पहचान राजबीर पुत्र ओमप्रकाश और मंगल पुत्र सतपाल दोनों निवासी अलीपुर जिला शामली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। इन्होंने कपूरथला के साथ साथ लुधियाना में भी कई स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया है।