खन्ना में 14 लाख का इमिग्रेशन फ्रॉड:आरोपी महिला गिरफ्तार, साथी फरार

 

खन्ना–खन्ना में इमिग्रेशन फ्रॉड करने वाली महिला नेता नीतू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोराहा थाना में ऋषि देव निवासी वार्ड नंबर 17 गुरु नानक नगर अमलोह रोड खन्ना की शिकायत पर नीतू सिंह उर्फ संतोष कुमारी निवासी मकान नंबर 424, वार्ड नंबर 3 पायल और उसके साथी अमरिंदरपाल सिंह निवासी ढोलेवाल थाना खेड़ी नौध सिंह जिला फतेहगढ़ साहिब के खिलाफ धारा 406, 420, 120बी, 467, 468, 471 के तहत केस दर्ज किया गया था। अमरिंदरपाल अभी फरार चल रहा है।

शिकायतकर्ता ऋषि देव के अनुसार नीतू सिंह जोकि यूनिवर्सल आइलेट्स सेंटर सामने बस स्टैंड दोराहा की मालिक है। वह उसे अच्छी तरह से जानते थे। उसकी बेटी को कनाडा स्टडी वीजा पर भेजने की बात कहते हुए उनसे साढ़े 14 लाख रुपए लिए थे।

उसकी बेटी को न तो कनाडा भेजा गया न ही उनकी रकम वापस की गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि नीतू सिंह के खिलाफ पहले भी कई थानों में इसी प्रकार ठगी मारने के आरोप में केस दर्ज हैं। दोराहा थाना के एसएचओ राव वरिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद नीतू सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथी की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *