नेशनल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर आज एक उच्चस्तरीय बैठक चल रही है। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेनाओं के प्रमुख, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) भी शामिल हैं। बैठक के दौरान भारत की सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हो रही है।
यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। सुरक्षा एजेंसियां और सरकार इस स्थिति का आकलन कर रही हैं और भविष्य की रणनीतियों पर विचार कर रही हैं।