Wednesday, August 6, 2025
Wednesday, August 6, 2025

हरपाल चीमा का संकल्प – “हम अपने जीवन के अंतिम क्षण तक बाबा साहब के विचारों की रक्षा करेंगे”

Date:

 

 

चंडीगढ़, 17 अप्रैल

खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत पन्नू द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने और आप नेताओं को जान से मारने की धमकी पर आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पन्नू पर पलटवार किया और उसे पंजाब व देश का गद्दार बताया। उन्होंने कहा कि वह पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हम उसे सफल नहीं होने देंगे। वहीं चीमा ने यह भी पूछा कि क्या बाजवा को पन्नू जैसे गद्दार का साथ मंज़ूर है? जो बाबा साहेब के खिलाफ ज़हर उगलता है।

आम आदमी पार्टी पंजाब के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पन्नू जैसे गद्दार लोगों के कहने से बाबा साहब अंबेडकर के विचारों को कोई नुकसान नहीं हो सकता। पंजाब और देश के करोड़ों लोग बाबा साहब को अपना आदर्श मानते हैं। दलित समाज के लोग तो उनको भगवान की तरह मानते हैं।

चीमा ने कहा कि पूरे पंजाब के लोग हमेशा से डॉ अंबेडकर के साथ खड़े रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता बाबा साहब के बताए रास्ते चलता है। चीमा ने कहा कि आप कार्यकर्ता और पंजाब के तीन करोड़ लोग पन्नू को मुंहतोड़ जवाब देंगे। हम अपने जीवन की आखिरी सांस तक बाबा साहब अंबेडकर के विचारों की रक्षा करेंगे।

पन्नू को विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा की चुनौती – अगर हिम्मत है तो पंजाब की धरती पर आकर दिखाओ, दूर बैठकर जहर उगलना बंद करो

आम आदमी पार्टी के विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा ने गुरपतवंत पन्नू पर तीखा हमला बोला और उसे चुनौती देते कहा कि अगर हिम्मत है तो पंजाब की धरती पर आकर दिखाओ फिर हम तुम्हें बताएंगे बाबा साहेब का अपमान करने वालों का क्या हश्र होता है।

उन्होंने कहा कि पन्नू ऐसे बयान देकर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है लेकिन यहां के लोगों की नजर में वह एक गद्दार है। उसका पंजाब से कोई लेना-देना नहीं है। उसका काम ही सिर्फ नफरत फैलाना है।

ग्यासपुरा ने कहा कि पंजाब के लोगों ने हमेशा भय और नफ़रत फैलाने वाली विभाजनकारी शक्तियों को नकारा है। इस बार भी खारिज करेंगे। पंजाब आपसी भाईचारा और सामाजिक सौहार्द के लिए जाना जाता है। इतिहास इसका गवाह है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, गांव जमींदोज:4 की मौत, 50 से ज्यादा लापता

उत्तरकाशी--उत्तरकाशी के धराली गांव में मंगलवार दोपहर 1.45 बजे...

राम रहीम को 40 दिन की पैरोल, सिरसा डेरा पहुंचा

रोहतक--डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख गुरमीत राम रहीम एक...

SYL को लेकर दिल्ली में हुई बैठक:CM मान का पीएम मोदी पर तंज

मोहाली-सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर को लेकर आज एक बार...

कनाडा के सर्रे में ‘खालिस्तान दूतावास’ का उद्घाटन

International : कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सर्रे...