Friday, August 15, 2025
Friday, August 15, 2025

गिलको के छात्रों ने राष्ट्रीय मंच पर लहराया परचम

Date:

 

कोल्हापुर के संजय घोडावत इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित 6वें एएफएस राष्ट्रीय सम्मेलन में गिलको इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों आमीन, हरसिमरन कौर और जसलीन कौर ने अपनी प्रतिभा और नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया। तीन दिन चले इस कार्यक्रम का थीम था “परिवर्तन की हिम्मत करें – एक चेंजमेकर बनें”, जिसमें देशभर के 60 से अधिक स्कूलों के 170 से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया।

 

इस सम्मेलन का उद्देश्य था छात्रों को नेतृत्व कौशल में निपुण बनाना, सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना और उन्हें अच्छे नागरिक बनाना। इस दौरान कई प्रेरणादायक सत्र आयोजित किए गए। मुख्य वक्ताओं में राजनयिक और प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार दीपक वोहरा और शिक्षा विशेषज्ञ डॉ. अमीता मुल्ला वट्टल शामिल थे, जिन्होंने छात्रों को वैश्विक बदलाव के लिए प्रेरित किया।

गिलको के छात्रों ने नॉर्थ रीजन का प्रतिनिधित्व करते हुए न केवल सत्रों में सक्रिय भागीदारी दिखाई, बल्कि सांस्कृतिक मेले में अपनी गिद्धा प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। उनकी यह प्रस्तुति भारतीय सांस्कृतिक विविधता और एकता का प्रतीक बनी।

स्कूल प्रबंधन ने अपने छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व करते हुए कहा कि ये हमारे भविष्य के बदलाव के सूत्रधार हैं। गिलको इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों के लिए यह अनुभव न केवल प्रेरणादायक रहा, बल्कि उनके जीवन में एक नई दिशा लेकर आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

इटली के पास प्रवासियों से भरी नाव पलटी: 20 की मौत व 27 लापता

    International: इटली के सिसिली द्वीप के पास 13 अगस्त...