पड़ोसी राज्य हिमाचल में हो रही तेज बारिश की वजह से डैमों से छोड़े जा रहे पानी के कारण पंजाब के 6 जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। हालांकि आज यानी 20 अगस्त से अगले तीन दिन यानी 23 तारीख तक भारी बारिश का अलर्ट नहीं है।
लेकिन कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। पिछले 24 घंटों में राज्य के तापमान में 2.4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। यह सामान्य तापमान के करीब हो गया है। सबसे अधिक तापमान 39.8 डिग्री फरीदकोट में दर्ज किया गया है।
10 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक आज पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर, गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। हालांकि आने वाले दिनों की बात करे तो 20 और 22 अगस्त को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 23 अगस्त को अधिकतर स्थानों पर बारिश की संभावना है। इस दिन मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद 25 तक भारी बारिश की संभावना है।