पंजाब में पीएम मोदी का विरोध करेंगे किसान, पटियाला में एसकेएम की मीटिंग

पंजाब- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 और 24 मई को पंजाब आ रहे हैं। भाजपा ने उनकी पटियाला, गुरदासपुर व जालंधर में रैलियां तय की हैं। इसके साथ ही किसान जत्थेबंदियां भी प्रधानमंत्री का विरोध करने के लिए स्ट्रेटजी बनाने में लग गई हैं।किसान यूनियनों ने इसके लिए आपात मीटिंग बुला ली है। इनमें पीएम के विरोध के फैसले पर मंथन कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। साथ ही विरोध का तरीका तय किया जाएगा।संयुक्त किसान मोर्चे की पटियाला जिले की आज 20 मई को एक मीटिंग बुलाई गई है। यह मीटिंग करीब दो बजे तय है। इस मीटिंग में मुख्य रूप से पीएम के प्रोग्राम को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। संयुक्त किसान मोर्चे के नेता दर्शन पाल सिंह का कहना है कि पटियाला जिले की मीटिंग तय है। इसमें संघर्ष को लेकर मंथन होगा।

इसके साथ ही 21 को संयुक्त किसान मोर्च की तरफ से जगराओं में होने वाली महारैली को लेकर भी किसानों की राय ली जाएगी। पीएम की पहली रैली पटियाला में तय हैं।हालांकि किसान साफ कर चुके हैं कि भाजपा की सीनियर लीडरशिप से उनकी नाराजगी पहले से हैं। जगराओं महारैली की स्टेज से भी इस दिशा में फैसला लिया जा सकता है। वहीं, दूसरी तरफ आज किसान शुभकरण सिंह मामले की जांच कर रही कमेटी से भी मुलाकात करेगी। वहीं, आज चंडीगढ़ में अन्य यूनियनों की मीटिंग दोपहर एक बजे होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *