जालंधर—-पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग नीति के विरोध में किसानों द्वारा जालंधर में निकाली गई बाइक रैली शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो गई। रैली की शुरुआत कुक्कड़ पिंड से हुई और यह रहमानपुर, सोफी पिंड सहित कई गांवों से होकर गुजरी।
भारतीय किसान यूनियन (दोआबा) के अध्यक्ष मंजीत राय और किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन एस. पंधेर के नेतृत्व में आयोजित इस रैली में किसानों ने जमकर नारेबाजी की और सरकार से नीति वापस लेने की मांग दोहराई।
भारतीय किसान यूनियन (दोआबा) के अध्यक्ष मंजीत राय ने कहा- किसान भी किसान की एक इंच जमीन किसी को नहीं लेने दी जाएगी, ये मेरा हमारे किसान भाइयों से वायदा है। हमारे साथ अन्य सभी किसान जत्थेबंदियों द्वारा रैली का ऐलान किया गया था। दिल्ली वाले किसानों को लूटने पर उतर आएंगे हैं। हम दिल्ली वालों को दोबारा दिल्ली का रास्ता दिखाएंगे।