लखनऊ में तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर एक परिवार पर पलट गया। हादसे में 4 की मौत हो गई। 8 महीने की गर्भवती पत्नी का पेट फट गया। पति और 2 बच्चों की भी जान चली है। परिवार में अब सिर्फ 7 साल की बच्ची बची है।
हादसा शुक्रवार देर रात बीबीडी यूनिवर्सिटी के ठीक सामने हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू किया। ट्रक के नीचे दबे शवों को बाहर निकाला। यह लोग बाराबंकी के जैतपुर के रहने वाले थे।
पधरम सिंह ने बताया कि डंपर पलटने की आवाज इतनी तेज थी कि पूरा इलाका गूंज गया। जिसमें चाचा के परिवार की चीख दब गई। जब तक हम लोग पहुंचे तब तक सब खत्म हो चुका था। डंपर नंबर यूपी 43 बीटी 1829 के ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवार में सिर्फ एक बेटी वैष्णवी ही बची है।
पुलिस ने बताया, डंपर का ड्राइवर भी दुर्घटना में घायल हुआ है। लोगों के आक्रोश से बचने के लिए छिप गया। पुलिस फोर्स के आने के बाद वह सामने आया। पुलिस पूछताछ में उसने कहा- डंपर अनियंत्रित होने से हादसा हुआ है। जब तक ब्रेक लगाता डंपर पलट गया।