भारत-पाक सीमा के पास दिखा ड्रोन, BSF ने की फायरिंग तो वापस लौटा

गुरदासपुर: पाकिस्तान से आए ड्रोन को सीमा सुरक्ष बल के जवानों ने फायरिंग कर वापिस भागने  के लिए मजबूर किया। वही सीमा सुरक्षा बल  तथा पुलिस के जवान ने इलाके में सर्व  अभियान चलाया हुआ है ताकि यदि ड्रोन ने हैरोइन या हथियार गिराए हो तो वह बरामद किए जा सकें।

सीमा सुरक्षा बल के सूत्रों के अनुसार गत रात लगभग 8-15 बजे सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने चौंतरा बी.ओ.पी.के पास ड्रोन की आवाज सुनी तो डयूटी पर तैनात जवानों ने  15 रांऊड फायर किए। जिस पर ड्रोन वापिस पाकिस्तान की तरफ चला  गया। सूचना मिलते ही सीमा सुरक्षा बल के उच्च अधिकारी व पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुचे तथा दोनो बलों ने ईलाके में सर्व अभियान शुरू कर दिया।

वणर्नीय है कि पाकिस्तान अपनी ड्रोन नीति को जारी रखे हुए है तथा प्रतिदिन सीमावर्ती ईलाकों से ड्रोन मिल रहे हैं। बीते दिनों नरोट जैमल सिंह ईलाके से एक ड्रोन मिला था जबकि आज ही जिला गुरदासपुर के गांव हरूवाल में खेतों में पड़ा ड्रोन मिला है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *