रूस-यूक्रेन युद्ध तीसरे साल में प्रवेश करने के बावजूद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वायु रक्षा प्रणालियों की कमी के कारण रूसी हमलों के कारण यूक्रेन युद्ध के मैदान में पीछे हट रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं और यूक्रेन के 9 गांवों पर कब्जा कर लिया है। हालांकि, यूक्रेन ने रूस के इन दावों को खारिज कर दिया है और कहा है कि रूस ने सिर्फ पांच गांवों पर कब्जा किया है। इस तीव्र संघर्ष के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन पोरिश से 9 घंटे की ट्रेन यात्रा के बाद आज यूक्रेन की राजधानी पहुंचे। दरअसल, अमेरिका ने एक बार फिर यूक्रेन के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया है। विदेश मंत्री इस पैकेज को लेकर यूक्रेन के प्रति अपना समर्थन जताने के लिए यूक्रेन का दौरा कर रहे हैं। आपको यह भी बता दें कि अमेरिका ने यूक्रेन को दो अरब अमेरिकी डॉलर का हथियार पैकेज दिया है।
कीव के दो दिवसीय दौरे पर आए ब्लिंकन ने कहा कि बिडेन प्रशासन ने यूक्रेन के लिए 2 अरब डॉलर के सैन्य हथियार पैकेज को मंजूरी दे दी है। जिसे कांग्रेस ने पारित कर दिया है। इसके साथ ही ब्लिंकन ने संयुक्त सम्मेलन के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में जो भी आपदा हुई, उसकी भरपाई रूस से करवाई जाएगी। अमेरिका के पास इतनी ताकत है कि अमेरिका में रूस की संपत्तियों को जब्त किया जा सकता है। जब्त की गई इन रूसी संपत्तियों का इस्तेमाल यूक्रेन में पुनर्निर्माण के लिए किया जाएगा।