पंजाब अगर आप भी बड़े शौक से फ्रूटी पीते हैं तो जरा सावधान हो जाएं। दरअसल, जिला गुरदासपुर के कसबा फतेहगढ़ चूड़ियां के रहने वाले अमित भंडारी नामक व्यक्ति द्वारा अपने बच्चे के पीने के लिए दुकान से बंद जूस खरीदा गया।जब बच्चे ने उक्त आधी फ्रूटी पी तो उसे कुछ जमा-जमा महसूस हुआ तो बच्चे ने अपने पिता को बताया तो उन्होंने जब देखा तो फ्रूटी में कुछ काला-काला जमा हुआ था, जिसे पीने के बाद बच्चे को उल्टियां शुरू हो गई।
इस पर अमित भंडारी ने सभी लोगों से अपील की है कि जब भी वह दुकान से ऐसे बंद पैकेट जूस आगि खरीदे तो उसका ध्यान जरूर रखें तांकि उनकी सेहत से खिलवाड़ ना हो सके। इस संबंधित अमित भंडारी द्वारा अलग-अलग स्थानों पर शिकायत भी दर्ज कराई गई है।