कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पंजाब शिक्षा क्रांति के तहत 41.28 लाख रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन किया

Date:


चंडीगढ़/दिडबा/संगरूर, 11 अप्रैल

पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज पंजाब शिक्षा क्रांति के तहत सरकारी हाई स्कूल उगराहां में 41.28 लाख रुपये की लागत से निर्मित तीन क्लासरूम और स्कूल की चारदीवारी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करने और स्कूली शिक्षा को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में जब आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पंजाब में सत्ता में आई थी तो लोगों से वादा किया गया था कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाए जाएंगे और हम उस वादे को लागू करने में पूरी तरह सक्रिय हैं जिसके तहत पिछले 3 वर्षों में कई शिक्षा परियोजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया गया है और अगले 2 वर्षों में और अधिक विकास कार्य किए जाएंगे।

कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि सरकारी स्कूलों में अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए विषय आधारित लैब, नए क्लासरूम, पुस्तकालय, खेल के मैदान, बेंच और अन्य फर्नीचर उपलब्ध कराया गया है, जिससे स्कूलों की कायापलट हो गई है। उन्होंने विद्यार्थियों को लगन के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया ताकि आने वाले समय में बच्चे भी अपनी योग्यता से न केवल स्कूल बल्कि प्रदेश का नाम रोशन करने में सक्षम बन सकें। उन्होंने कहा कि पंजाब में 118 स्कूल ऑफ एमिनेंस स्थापित किए गए हैं और सरकारी स्कूलों के अध्यापकों के लिए फिनलैंड, सिंगापुर आदि देशों के शैक्षणिक दौरे आयोजित किए गए हैं ताकि पंजाब के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीकों से शिक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि पिछले समय में दिड़बा हलके पर लगा पिछड़ेपन का कलंक मान सरकार ने विकास कार्यों की आंधी से पूरी तरह मिटा दिया है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें गांवों का विकास कर रही हैं तथा नगर पंचायतों के सक्रिय पदाधिकारियों के माध्यम से शहरी विकास का कार्य उत्साहपूर्वक चल रहा है। उन्होंने सभी नागरिकों को पंजाब सरकार द्वारा नशे के खात्मे के लिए चलाए जा रहे ‘ युद्ध नशों के विरुद्ध’ अभियान में सक्रिय रूप से सरकार का सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।

कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अधिक से अधिक समय पढ़ाई को लगाएं, क्योंकि शिक्षा के माध्यम से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों की प्रतिभा को पहचानें, उनमें रुचि लें और अन तराशे हीरे को तराशने में अपना बहुमूल्य योगदान दें। उन्होंने अधिकारियों को स्कूल के आसपास के क्षेत्र को सुन्दर और हरा-भरा बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन द्वारा कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जालंधर में नशा छुड़ाओ केंद्र के पास युवक की हत्या

जालंधर---पंजाब के जालंधर वेस्ट हलके में स्थित बाबू जगजीवन...

कांग्रेस व अकाली दल को बड़ा झटका, 100 के करीब परिवार AAP में शामिल

  मोगा : आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित...

योगी सरकार का बड़ा तोहफा, रक्षाबंधन पर महिलाओं को तीन दिन तक मुफ्त बस यात्रा

  नेशनल -- रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर उत्तर प्रदेश...

पंजाब में एक और नेता ने अपने पद से दिया इस्तीफा

  पंजाब : पंजाब में लैंड पूलिंग पॉलिसी का विरोध...