Tuesday, August 5, 2025
Tuesday, August 5, 2025

अभी भी पाक हिरासत में बीएसएफ जवान:48 घंटे से अधिक समय बीता;

Date:

भारत-पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद तनाव और बढ़ गया है। इसी बीच पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक जवान के पाकिस्तान की हिरासत में चले जाने से हालात और संवेदनशील हो गए हैं। सीमा सुरक्षा बल (BSF) का जवान पिछले 48 घंटों से पाकिस्तानी रेंजर्स की हिरासत में है और अब तक उसे रिहा नहीं किया गया है।

पाकिस्तानी मीडिया में गुरुवार को जवान की दो तस्वीरें जारी की गईं। एक फोटो में उसकी आंख पर पट्‌टी बंधी है, वहीं दूसरी तस्वीर में वह AK-47 और पानी की बोतल के साथ खड़ा नजर आ रहा है। तस्वीरों को लेकर भारत की चिंता और बढ़ गई है।

पकड़े गए जवान की पहचान पीके सिंह के रूप में हुई है, जो मूल रूप से पश्चिम बंगाल के हुगली जिले का निवासी है।
भारत की ओर से लगातार फ्लैग मीटिंग के जरिए जवान को वापस लाने की कोशिश की जा रही है। बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स से अब तक दो से तीन फ्लैग मीटिंग हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक नतीजा सामने नहीं आया है। आमतौर पर ऐसी घटनाओं में 24 घंटे के भीतर जवानों को लौटा दिया जाता है, लेकिन इस बार देरी को लेकर आशंका बढ़ गई है।सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से बीएसएफ जवान की वापसी में देरी का कारण हाल ही में हुआ पहलगाम आतंकी हमला हो सकता है। इस घटना के बाद से दोनों देशों के बीच तल्खी और गहरी हो गई है।

जवान गलती से सीमा पार कर गया था
जानकारी के अनुसार, श्रीनगर से आई बीएसएफ की 24वीं बटालियन ममदोट सेक्टर में तैनात है। बुधवार की सुबह किसान गेट नंबर 208/1 के पास गेहूं की कटाई के लिए कंबाइन मशीन लेकर पहुंचे थे। सुरक्षा के लिए दो बीएसएफ जवान भी उनके साथ थे। बताया गया है कि गर्मी के कारण जवान पीके सिंह एक पेड़ के नीचे बैठ गया, लेकिन इस दौरान वह गलती से जीरो लाइन पार कर गया। पाकिस्तानी रेंजर्स ने मौके पर पहुंचकर जवान को पकड़ लिया और उसका हथियार भी छीन लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, गांव जमींदोज:4 की मौत, 50 से ज्यादा लापता

उत्तरकाशी--उत्तरकाशी के धराली गांव में मंगलवार दोपहर 1.45 बजे...

राम रहीम को 40 दिन की पैरोल, सिरसा डेरा पहुंचा

रोहतक--डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख गुरमीत राम रहीम एक...

SYL को लेकर दिल्ली में हुई बैठक:CM मान का पीएम मोदी पर तंज

मोहाली-सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर को लेकर आज एक बार...

कनाडा के सर्रे में ‘खालिस्तान दूतावास’ का उद्घाटन

International : कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सर्रे...