Wednesday, August 6, 2025
Wednesday, August 6, 2025

BSF की कार्रवाई, सीमावर्ती गांव में खेत से हेरोइन व ड्रोन बरामद

Date:

बमियाल/दीनानगर : सीमावर्ती क्षेत्र बमियाल सेक्टर के अंतर्गत गांव माखनपुर में एक किसान के खेत में हेरोइन के पैकेट के साथ ड्रोन के मिलने की खबर सामने आई है। इसकी जांच के लिए बी.एस.एफ. और पंजाब पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। दरअसल गत रात 8 बजे के करीब सीमावर्ती क्षेत्र ताश और माखनपुर के पास सरहद से कुछ ही दूरी पर ही एक ड्रोन गतिविधि की खबर मिली थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार  यह घटना ताश पत्तण और माखनपुर के बीच की बताई जा रही है। जहां कि बी.एस.एफ. की बटालियन 121 के जवान तैनात थे।

जानकारी के अनुसार गांव माखनपुर निवासी बलजीत सिंह उर्फ ​​सन्नी सुबह अपने क्रैशर पर काम करने जा रहा था कि अचानक उसकी नजर एक ड्रोन पर पड़ी जो कि खेत में गिरा हुआ था। ड्रोन के साथ करीब 500 ग्राम के वजन का पीले रंग का पैकेट भी बंधा हुआ था। इसके चलके बलजीत सिंह द्वारा अपने गांव के सरपंच मंगा राम को सूचित किया गया। इसके बाद सरपंच द्वारा तुरंत बी.एस.एफ. को सूचित किया गया। बी.एस.एफ और पंजाब पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई। अब तक कई एजेंसियां ​​मौके पर पहुंच कर मामले की पूरी बारीकी से जांच की जा रही है। बता दें कि बामियाल सेक्टर में ड्रोन की यह दूसरी रिकवरी है और हेरोइन की पहली बरामदगी बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अर्की के शालाघाट-सोरिया मार्ग पर भूस्खलन, 3 मंजिला भवन पर गिरा मलबा

  अर्की -- साेलन जिला के उपमंडल अर्की के शालाघाट-सोरिया...

PM मोदी ने कर्तव्य भवन का उद्घाटन किया:इसमें गृह-विदेश समेत 7 मंत्रालयों के ऑफिस

नई दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में...