Monday, August 25, 2025
Monday, August 25, 2025

पंजाब से अमरनाथ गए यात्रियों की बस का ब्रेक-फेल:कूदते समय 8 घायल, सुरक्षाकर्मियों ने बैरिकेडिंग लगाकर रोका

Date:

पंजाब के होशियारपुर और लुधियाना से श्री अमरनाथ यात्रा के लिए जा रही बस के ब्रेक फेल हो गए। वहां मौजूद पुलिस और सुरक्षा बलों की मुस्तैदी की वजह से बड़ा हादसा टल गया और कई लोगों की जान बच गई। इस हादसे में करीब आठ लोग घायल हो गए। इनमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं।

घटना के वक्त बस में करीब 45 लोग सवार थे, गनीमत रही कि उन्हें कोई चोट नहीं आई। ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ, ड्राइवर और सुरक्षाबलों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। बस में बैठे यात्रियों ने किसी तरह बस से कूदकर अपनी जान बचाई। जिसके कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। जिसमें ब्रेक फेल होने की जानकारी होने पर यात्री बस से कूदते नजर आ रहे हैं

घायलों में रोहन कुमार पुत्र सोहन लाल निवासी होशियारपुर, सुंदरपाल पुत्र तेज चंद, रजनी देवी पत्नी राज कुमार, विक्रम पुत्र राज कुमार, राज कुमार शर्मा पुत्र अमरनाथ निवासी हमीरपुर हिमाचल, शिव कुमार पुत्र कमल दीप निवासी सहारनपुर, सागर शर्मा निवासी लुधियाना और सिमरन नागरवाल निवासी होशियारपुर शामिल हैं। इनका नचलाना गांव स्थित 23आरआर अस्पताल में उपचार चल रहा है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related